बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा जल्द हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार……

0
Spread the love

Patna : कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नीतीश कैबिनेट के विस्तार को लेकर मीडिया से बातचीत की बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में जल्द ही कांग्रेस की भी भागीदारी बढ़ जाएगी.

इसको लेकर वह बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर चुके हैं. कांग्रेस में हिस्सेदारी बढ़ाए जाने को लेकर उनसे बातचीत अखिलेश सिंह ने की है. मंत्रिमंडल में कांग्रेस की हिस्सेदारी सबसे कम है. यह बात उन्होंने भी स्वीकार की है. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस की भागीदारी को बढ़ाई जाएगी.

आगे अखिलेश सिंह ने कहा कि महागठबंधन में सभी दलों की बातों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुनते हैं. और उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि उनकी पार्टी की भी भागीदारी बढ़ाई जाएगी. कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर मुंबई दिल्ली पटना समेत कई जगहों पर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कई कांग्रेस नेताओं ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई. इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने सबके समक्ष अपनी – अपनी बातें रखी. पटना के सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सबके सामने अपनी बातें रखी.

यह भी पढ़े : बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग को लेकर चिराग ने की अमित शाह से मुलाकात…..

बता दें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को अपना देश हुआ था और इस आजादी में कांग्रेस ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी. आज देश जहां है उसने कांग्रेस पार्टी के नेताओं का बहुमूल्य योगदान रहा है. आज की स्थिति में कांग्रेस पार्टी है. उसे स्थिति में हर जगह तनाव का वातावरण ही दिख रहा है. हर जगह महंगाई और बेरोजगारी का ही बोलबाला है.

साथ ही अखिलेश सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के कारण तनाव के वातावरण को कम करने के लिए देश में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए जिस तरह से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा शुरू की है. उसी तरह बिहार कांग्रेस पार्टी ने भी यह निर्णय किया है कि आने वाले 5 जनवरी से बिहार में बांका से 1200 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी. हम लोग अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे को इस बात के लिए धन्यवाद देते हैं कि वह इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने हेतु बिहार आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *