अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा…

0
Spread the love

Patna : बिहार में बुधवार को होने वाले बिहार विधान सभा के विशेष सत्र से पहले ही इसको लेकर बड़ी सियासत शुरू हो गई है. जी हां महागठबंधन के घटक दलों के 50 से ज्यादा विधायकों ने बीते 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव देकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को हटाने की मांग की थी. साथ ही उनकी तरफ से 24 अगस्त की विशेष सत्र से पहले उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन मंगलवार को विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने तमाम बातों को दरकिनार करके इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है उन्होंने ना सिर्फ इस्तीफा देने से इनकार किया बल्कि अविश्वास प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है.

बता दे मीडिया से बातचीत के दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव नियमानुकूल नहीं है. नोटिस में दुर्भाग्यपूर्ण और बिना किसी आधार के आरोप लगाए गए हैं. जो कि नितांत व्यक्तिगत स्तर के है. मैं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पाए गए अविश्वास प्रस्ताव का प्रतिकार करते हुए इससे इस्तीफा नहीं दूंगा.

यह भी पढ़े: Acne से छूटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलु उपाय….

वहीं दूसरी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफा देने से इनकार करने के बाद डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने स्पीकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि सदन आंकड़ों से चलता है और 164 विधायक समर्थन में है. इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें यानी कि विजय कुमार सिन्हा को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने भी कहा कि बहुमत नहीं होने पर नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे ही देना चाहिए नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा.

वहीं 24 अगस्त को विधानसभा के होने वाले विशेष सत्र को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसको लेकर एक वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि स्पीकर के नहीं रहने पर डिप्टी स्पीकर विधानसभा को चलाने का काम करते हैं. सदन में अगर बहुमत नहीं रहने के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष अगर इस्तीफा नहीं देते हैं तो कल देखने वाली बात यह होगी कि कल सदन की कार्रवाई कौन और कैसे चलाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *