मोकामा से RJD की नीलम देवी की बड़ी जीत, गोपालगंज सीट पर बीजेपी का कब्जा….

Bihar : बिहार की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव मोकामा और गोपालगंज का नतीजा सामने आ गया है. जी हां बिहार विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला बराबरी का रहा है. बीजेपी और आरजेडी दोनों ही अपनी अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं. बता दे कि मोकामा सीट पर एक बार फिर से राजद का कब्जा हो गया है. तो वहीं गोपालगंज में बीजेपी ने भी अपना किला बचा कर रखा है. दोनों सीट पहले इन्हीं दोनों दलों के पास था और सीधा मुकाबला भी इन्हीं दो पार्टियों के बीच हुआ था. आखिरकार मोकामा सीट पर राजद की उम्मीदवार नीलम देवी ने जीत हासिल की. जबकि दूसरी तरफ गोपालगंज में बीजेपी की प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी उम्मीदवार को हराकर वहां की सीट पर कब्जा किया.
यह भी पढ़े :
विदित हो कि मोकामा और गोपालगंज का उपचुनाव कई मायनों में बेहद ही खास था. इन दोनों सीटों पर पहले पुरुष विधायक थे. लेकिन अब दोनों ही सीटों पर महिला विधायक जीत कर सदन में जाएंगी. इस उपचुनाव की खास बात यह भी है कि चुनाव में जीत हासिल करने वाली इन दोनों महिला विधायकों के पति पहले भी इसी सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक रहे सुभाष सिंह के निधन के बाद गोपालगंज में चुनाव कराया गया था यहां उनकी पत्नी यानी की कुसुम देवी ने जीत हासिल की है. जबकि पूर्व विधायक अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद मोकामा में चुनाव कराया गया था और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने चुनाव में जीत हासिल की है.