झारखंड की सियासत में बड़ी हलचल, राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे रांची, CM आवास पर सियासी गर्मी तेज….

Ranchi : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी अब खतरे में आ गई है. जी हां निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यपाल को हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश देने के बाद झारखंड में सियासी हलचल मचा हुआ है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस भी रांची पहुंच गए हैं. सदस्यता रद्द करने की खबरों के बीच सीएमओ का बयान भी सामने आ गया है. सीएमओ ने कहा है कि इसको लेकर ECO या राज्यपाल की तरफ से किसी तरह की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
दूसरी और झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस भी दिल्ली से रांची पहुंच गए हैं. चुनाव आयोग की सिफारिश करने पर राज्यपाल रमेश बैस ने कहा है कि उनके पास फिलहाल हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके पास कोई आदेश नहीं आया है. राजभवन पहुंचने के बाद हीं वह स्पष्ट तौर पर कुछ जानकारी दे पाएंगे.
यह भी पढ़े: बंगाल के युवाओं को लगी अजीबोगरीब लत, नशा के लिए कर रहे कंडोम का उपयोग, जानें पूरा मामला…
इन सबके बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी विधायक को रांची पहुंचने का फरमान दे दिया गया है राज्यपाल के फैसले से पहले झारखंड के कई मंत्री और विधायकों के साथ एडवोकेट जनरल राजीव रंजन मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे हैं. तो ऐसी संभावना जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन की कुर्सी जाते ही झारखंड में राजनीतिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
आपको बता दें कि खदान मामले में चुनाव आयोग ने राज्यपाल रमेश बैस को हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की है. भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सुनवाई की गई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने राज्यपाल को अपनी राय भेजी. चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद से ही झारखंड के सियासत की गर्मी बढ़ गई है. अब सबकी नजर राज्यपाल के फैसले पर एकटक लगी हुई है. आखिर मे अंतिम फैसला राज्यपाल को ही लेना है.