सम्राट चौधरी का बड़ा दावा, कुढ़नी में भाजपा को मदद करेंगे राजद के अनिल सहनी…..

0
Spread the love

Patna: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को कुढ़नी के पूर्व विधायक यानी कि अनिल सहनी मदद करेंगे. जी हां यह दावा बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने किया. दरअसल राजद विधायक रहे अनिल सहनी की सदस्यता खत्म किए जाने के कारण ही कुढ़नी में उप चुनाव हो रहा है. सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता की जीत निश्चित है और इसको सुनिश्चित करने में अनिल सहनी का भी साथ मिलेगा.

साथ ही नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार अप्रासंगिक हो चुके हैं. नीतीश कुमार के पास ना तो नीति है और ना ही कोई सिद्धांत. पिछले 32 वर्षों से बिहार की जनता ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को ही देखा है. पिछले 17 वर्षों से लगातार नीतीश कुमार ही बिहार की ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं. वह 13 साल तक भाजपा के साथ तो रहे लेकिन भाजपा डिक्की में बैठी हुई थी. और नीतीश को ड्राइविंग सीट पर बिहार को आगे बढ़ाने के लिए बिठाया था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और पूरी तरह से फेल हो चुके है.

साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा जीत हासिल करने वाली है. वर्ष 2015 में भी इसी तरह महागठबंधन ने भले ही राज्य में बहुमत लाया हो. लेकिन तब भी कुढ़नी में भाजपा को ही जीत हासिल हुई थी. एक बार फिर से कुढ़नी में वही चीज होगा. भाजपा फिर से जीत हासिल करने में कामयाब होगी.

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के ओवैसी को भाजपा की बी टीम कहने पर उन्होंने कहा कि ओवैसी को जिन लोगों ने धोखा दिया वह अब इस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कुढ़नी में ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद ने ओवैसी के 4 विधायकों को उनसे तोड़ा था. ओवैसी के विधायकों को तोड़ने में नीतीश कुमार चाणक्य की भूमिका में थे, इसलिए जदयू नेता अब इस तरह की टिप्पणियां करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े : अब जीविका दीदी संभालेंगी जल चौपाल की जिम्मेदारी…..

आगे सम्राट चौधरी ने दावा किया कि कुढ़नी के पूर्व विधायक अनिल सहनी भी भाजपा का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि पुणे में अनिल सहनी के पिता और दादा जी काफी लोकप्रिय हैं. अब अनिल सहनी ही जदयू के उम्मीदवार को हराने में भाजपा का साथ देंगें साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश तेजस्वी से मल्लाह समाज बहुत नाराज है. इसलिए कुढ़नी में अनिल सहनी हमें सपोर्ट करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *