डेटिंग एप से रहे सावधान, घर मैं अकेली हूं कहकर पहले बनाए अतरंग संबंध पर किया बड़ा कांड….

0
Spread the love

Desk: देश में आजकल डेटिंग एप का कारोबार बहुत तेजी से फल-फूल रहा है. युवक और युवतियां एप के सहारे दोस्ती बढ़ा रहे हैं. लेकिन ऐसी दोस्ती बहुत ही खतरनाक भी साबित हो रही है. डेटिंग ऐप की मदद से एक महिला से दोस्ती करना और फिर से शारीरिक संबंध बनाना एक युवक के लिए महंगा साबित हो गया है. अब युवक पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगाने लगा है.

घटना गुजरात के अहमदाबाद का है, जहां डेटिंग एप के फेर में फंसा युवक भारी जंजाल में फंस गया है. उसमें एक चैटिंग याद के सहारे एक महिला से दोस्ती की थी फिर फोन पर बातें और मुलाकात होने लगी एक दिन महिला ने उससे यह कहा कि उसका पति शहर से बाहर गया है. इसलिए वह उसके घर पर आ जाए ताकि आराम से बातें हो. वहां महिला ने उससे शारीरिक संबंध भी बनाए और फिर युवक को ऐसे जाल में फंसाया कि उससे बाहर निकलना लगभग अब असंभव हो गया है. बर्बादी की कगार पर पहुंचे युवक ने अहमदाबाद के चंद्र खेड़ा पुलिस से इसकी शिकायत की है और खुद को बचाने की गुहार भी लगाई है.

आपको बता दे, अहमदाबाद शहर के असरवा इलाके में 30 साल का युवक अपना दुकान चलाता है. वहां हमदाबाद के हैं अंबावड़ी इलाके का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया है कि कुछ दिन पहले ही उसने के kwek-kwek डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करना शुरू किया था. उसी ऐप पर उसको कविता नाम की एक महिला से दोस्ती हो गई. दोस्ती बढ़ी तो दोनों ने एक दूसरे का नंबर ले लिया फिर व्हाट्सएप पर फोन कॉल पर बातें भी होने लगी कविता नहीं दिन अपने घर का लोकेशन भेज कर युवक को मिलने के लिए बुलाया उस दिन युवक वहां गया. और लंबी बातचीत के साथ कॉफी पीकर वापस आ गया. लेकिन इसके कुछ दिनों बाद कविता में फिर से युवक को कॉल किया और कहा कि मेरे पति कल शहर से बाहर जा रहे हैं मैं पूरे दिन और रात घर पर अकेली हूं. तुम घर पर आ जाना ताकि हम बिना किसी रोक-टोक के मिल सके. महिला से अकेले मिलने की बेकरारी में युवक उसके घर पर पहुंच गया जहां कविता अकेली थी.

इसे भी पढ़े : Side effects of cold drinks: ज्यादा मात्रा में कोल्ड ड्रिंक के सेवन से उत्पन्न हो सकती है यह समस्याएं…

युवक ने बताया कि कविता ने उसे कुछ देर बातचीत की फिर से बेडरूम में चलने को कहा.बेडरूम में जाने के बाद उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए. कविता ने युवक को सेक्स करने कहा. पुलिस शारीरिक संबंध बनाया लेकिन इसी क्रम में बेडरूम में अचानक 2 लोग घुस गए. और दोनों मिलकर युवक को पीटना शुरू कर दिया. फिर तीसरा आदमी भी वहां आया उसने अपना नाम रमेश बताते हुए कहा कि वह वकील है. तीनों ने युवक को कहा कि वह महिला का रेप कर रहा था. अभी पुलिस को बुलाएंगे और इस को जेल भिजवाएंगे. तब तो महिला ने भी उन तीनों की हां में हां मिलाना शुरू कर दिया.

युवक ने पुलिस को बताया कि रेप केस नहीं करने की एवज में कविता और उसके तीन साथियों ने उससे 5 लाख की मांग की है. उन सब ने युवक से उसका मोबाइल ले लिया. युवक ने जब कहा कि उसके पास 5 लाख नहीं है तो उन लोगों ने उसके अकाउंट का बैलेंस चेक किया जिसमें 70,000 रुपए थे, जिसको उन्होंने तुरंत ट्रांसफर करा लिया. महिला और उसके साथियों ने कहा कि सेक्स के सारे वीडियो फुटेज उनके पास है इसलिए युवक बच नहीं पाएगा उसे 5 लाख देना ही पड़ेगा.
वहीं युवक ने बाद में 2 लाख दिए और बाकी के बचे पैसे की डिमांड फिलहाल कर रहे हैं. 2 लाख 70 हज़ार देने के बाद भी उन लोगों ने अपनी ब्लैकमेलिंग जारी रखी तो युवक ने पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने कहा है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *