संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अमित कुमार ने हजारों समर्थकों के साथ किया नामांकन…

0
Spread the love

Patna : नगर निकाय चुनाव के नॉमिनेशन का सोमवार को आखिरी दिन था सैकड़ों प्रत्याशी अपना नामांकन संपतचक ब्लॉक में करवा रहे थे. जिसमें एक नामांकन अलग ही अंदाज में किया गया. आपको बता दे संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष उम्मीदवार अमित कुमार ने प्रथम प्रमुख पवन कुमार एवं हजारों समर्थकों के साथ बहुत ही धूमधाम से गाजे-बाजे हाथी घोड़ा ऊंट के साथ और आचार संहिता के नियम के अनुसार अपना नामांकन कराया.

यह भी पढ़े : शिक्षक बहाली को लेकर सवाल पूछने पर शिक्षा मंत्री ने कहा, पहले केंद्र से 16 करोड़ रोजगार पर मांगे जवाब…

वहीं प्रथम प्रमुख पवन कुमार के समर्थक संपतचक नगर परिषद क्षेत्र के सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ता अपना सहयोग देने नॉमिनेशन में पहुंचकर अपना योगदान और समर्थन दिया. अमित कुमार के नॉमिनेशन को लेकर समर्थकों में एक अलग ही उत्साह दिख रहा था. प्रथम प्रमुख पवन कुमार ने कहा कि हमारा प्रत्याशी अमित कुमार भारी मतों से विजय प्राप्त करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र की जनता अपने आप अमित कुमार के नॉमिनेशन में हजारों की संख्या में अपना समर्थन देने पहुंच गए है. जिससे संपतचक नगर परिषद की जनता बिल्कुल अमित कुमार को अपना भारी मत देकर अध्यक्ष बना ही देगी. वहीं अध्यक्ष पद उम्मीदवार अमित कुमार ने कहा कि अगर जनता मुझे चुनती है तो मै अपने क्षेत्र के समस्त जनता के हर छोटे – बड़े समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *