RJD के प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में अमित कुमार को मिले कुल 580 वोट तो विपक्ष को मात्र 264….

Patna : आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में अमित कुमार को 580 वोट मिले हैं. तो वही बात अगर विपक्षी दल की करें तो उन्हें मात्र 264 वोट मिले हैं. जी हां आपको बता दे आरजेडी की तरफ से शनिवार को संपतचक प्रखंड कार्यालय में आरजेडी के संपतचक प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कराया गया था. जिसमें चुनाव प्रभारी नवल यादव की अध्यक्षता में इस चुनाव को संपन्न कराया गया. दोनों पक्षों की सहमति से जनसमर्थन के आधार पर चुनाव हो रहा था. जिसमें आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार जो वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष के तौर पर पदस्थापित हैं उन्हें कुल 580 लोगों का समर्थन मिला. वहीं विपक्षी दल के वेद प्रकाश को मात्र 280 लोगों का ही समर्थन मिला है.

विपक्ष के वेद प्रकाश के कम वोट मिलने से नाराज विपक्षी वेद प्रकाश के दल के समर्थक ने चुनाव प्रभारी के साथ अभद्र व्यवहार भी किया और रजिस्टर भी फाड़ दिया. जिसके कारण माहौल गर्म हो गया उसके बाद मामले को टाल दिया गया और चुनाव प्रभारी ने कहा कि अब पार्टी के वरीय पदाधिकारी को सूचना कर आगे निर्णय लेकर इस पर घोषणा की जाएगी. वहीं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि चुनाव में विपक्षी दल हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि चुनाव स्थगित करा दें, क्योंकि मैं निर्विरोध चुनाव जीत रहा था.