WhatsApp में आया कमाल का फीचर! काफी दिनों से यूजर्स का इंतजार अब जाकर हुआ खत्म…

0
Spread the love

Desk: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बहुत ही अच्छी ख़बर है. जी हां जिसको लेकर यूजर्स काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे वह अब उनके लिए काफी आसान हो गया है. अब यूजर्स अपने WhatsApp चैट्स को Apple iPhone में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं, और इसकी घोषणा कंपनी ने की है.

विदित हो, कई एंड्रॉयड यूजर्स आईफोन में चैट को स्विच तो करना चाहते थे लेकिन WhatsApp चैट ट्रांसफर ना होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते थे. ऐसे लोगों के लिए अब एक अच्छी खबर है. अब एप्पल और WhatsApp ने मैसेजिंग ऐप डेटा को Android से iOS (iPhone Operating System) पर पोर्ट करने के सुविधा की घोषणा कर दी है. 

यह ऑप्शन पहले WhatsApp बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इस हफ्ते में सभी यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी कर दिया जाएगा. वहीं पिछले साल गूगल और वॉट्सऐप ने घोषणा की थी कि यूजर्स चैट्स को iOS से Android पर ट्रांसफर कर सकते हैं. 

लेकिन अब यूजर्स इसे Android से iOS पर वॉट्सऐप चैट्स को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. विदित हो, मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग ने इसको लेकर एक फेसबुक पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि नए फीचर से Android से iOS पर वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री, फोटो, वीडियो को आसानी स्विच कर सकेंगे.

हालांकि, यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में ही उपलब्ध है. लेकिन एक हफ्ते में  इसे सब के लिए जारी कर दिया जाएगा. इस फीचर का यूज करने के लिए आपके Android फोन का वर्जन 5 या उससे अधिक होना चाहिए जबकि वॉट्सऐप एंड्रॉयड वर्जन 2.22.7.74 से अधिक होना चाहिए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *