14 जनवरी तक पटना में बंद रहेंगे सभी स्कूल, बढ़ते ठंड को देखते हुए डीएम ने किया फैसला…….

0
Spread the love

Patna: पटना में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 14 जनवरी तक बंद किए गए हैं. बिहार में लगातार शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने 14 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को बंद करने का फैसला किया है.

बता दे, कड़ाके की ठंड से जूझते बिहार में पटना जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के लिए फिलहाल को नहीं खोलने का आदेश दिया है. पटना जिला प्रशासन की तरफ से शनिवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि पटना में जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगले 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिले के 10वीं तक के सभी स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. पिछले सप्ताह ठंड के कारण जिले में स्कूल को 7 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया था, लेकिन इस सप्ताह जिले में शीतलहर का भयानक रूप देखने को मिला है.

यह भी पढ़े : जातिगत जनगणना पर संजय जायसवाल ने कहा झूठ बोलना बंद करें नीतीश, जनता को बताए क्यों नहीं होगी उपजाति की गणना…..

विदित हो मौसम विभाग के अनुसार जिले में अगले सप्ताह तक ठंड से राहत मिलने की कोई आशंका नहीं है. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी पटना में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच मापा गया है. शीतलहर के कारण शहर से गांव तक लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है.

वहीं दूसरी और सर्दी की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल असर हो रहा है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के साथ कई समस्याएं देखने को सामने आ रही है. जिला प्रशासन ने इसी को ध्यान में रखते हुए पटना जिले के 10वीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *