बिहार कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बने अखिलेश सिंह, मदन मोहन झा की हुई छुट्टी…

Patna : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से सामने आ रही है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा की छुट्टी करते हुए कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह को बिहार का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना है.
बता दे मदन मोहन झा का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि कांग्रेस बिहार में नेतृत्व परिवर्तन करेगा. गुजरात में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस ने बिहार में नए कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की घोषणा कर दी. अखिलेश सिंह केंद्र और बिहार सरकार में पहले मंत्री रह चुके हैं, साथ ही राजद अध्यक्ष लालू यादव से भी अखिलेश सिंह के करीबी रिश्ते रहे हैं.
यह भी पढ़े : जमीनी विवाद मामले में माले कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या…..
साथ ही आपको बता दें प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा एक बार फिर कांग्रेस ने सवर्ण जाति से आने वाले अखिलेश प्रसाद सिंह को दे दिया है. इस पद को सवर्ण जाति को देकर कांग्रेस ने सवर्ण कार्ड खेलने की कोशिश की है. विदित हो कि 2020 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपेक्षा के अनुसार परिणाम नहीं मिले थे. उस समय से ही ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा की छुट्टी करेगी. लेकिन इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और 2022 के आखिरी महीने में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया गया.