AIMIM पार्टी ने मो० मुर्तुजा अंसारी को बनाया अपना उम्मीदवार …..

0
Spread the love

Patna: देश अध्यक्ष सह बिहार के विधायक अख्तरुल इमान ने उपचुनाव के लिए मो० मुर्तुजा अंसारी जी को पार्टी का सिंबल सौंपा. वहीं अख्तरुल ईमान ने मो० मुर्तुजा अंसारी पर भरोसा जताया. कुढ़नी में क्या इस बार टक्कर का मुकाबला होगा इस पर AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार एवं महागठबंधन में कोई दम नहीं है. एकतरफा AIMIM पार्टी की जीत तय है.

मंगलवार को सभी कार्यकर्ताओं के साथ पटना AIMIM पार्टी ऑफिस में AIMIM पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने और साथ में AIMIM पार्टी के कन्वेनर सह स्टार प्रचारक सह सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद सोनू साहब जी और AIMIM पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आदिल हसन साहब जी और AIMIM पार्टी के जेनरल सेक्रेट्री जनाब अफताब आलम साहब जी और BB NEWS के पत्रकार सह AIMIM पार्टी के खादिम मजलिस सह सामाजिक कार्यकर्ता मो० गयासऊद्दीन उर्फ रिंकू जी और AIMIM पार्टी खादिम मजलिस मो० मोकिम साहब जी और AIMIM पार्टी खादिम मजलिस मो० ताजऊद्दीन साहब जी और अन्य सभी AIMIM पार्टी के खादिम मजलिस कार्यकर्ता ने कुढ़नी (93) विधानसभा उपचुनाव के लिए बैरिस्टर असद्दुदीन ओवैसी साहब की पार्टी AIMIM पार्टी ने मो० मुर्तुजा अंसारी जी को अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दे कि मो० मुर्तुजा अंसारी जी जमिनी नेता है. कुढनी विधानसभा में उनकी अपनी अलग पहचान है मो० मुर्तुजा अंसारी जी पहले से प्रखण्ड कुढ़नी, से पूर्व जिला परिषद भी रह चुके है. इनका कार्यकाल 2011 से 2016 तक रहा है,और बैरिस्टर असादुद्दीन ओवैसी साहब की AIMIM पार्टी ने मो० मुतुजा अंसारी जी पर भरोसा जताया है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *