फुलवारी शरीफ में AIMIM ने मुफ्त जांच शिविर का किया आयोजन…..

Desk : फुलवारी शरीफ ग्राम नोहसा में प्रदेश महासचिव सामाजिक कार्यकर्ता फ़ारुख रज़ा उर्फ डब्लू भाई जी एवं AIMIM पार्टी के कन्वेनर सह स्टार प्रचारक सह सामाजिक कार्यकर्ता मो० सोनू भाई जी और नोहसा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता मो० सद्दाम जी एवं वर्क ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ.
जिसमें AIMIM के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जैसा कि हम सभी, सबसे तेज, भीड़ वाले और व्यस्त समय में रह रहे हैं. हमें धन कमाने के लिए पूरे दिनभर में बहुत से कार्यों को करना पड़ता है. हालांकि, हम यह भूल जाते हैं कि, अच्छा स्वास्थ्य हमारे स्वस्थ जीवन के लिए पानी और हवा की तरह ही आवश्यक है. हम समय पर पर्याप्त भोजन लेना, व्यायाम करना, पर्याप्त आराम करना आदि झूठा धन कमाने के चक्कर में भूल जाते हैं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि, हमारे जीवन में वास्तविक धन हमारा स्वास्थ्य है. सभी के लिए यह सत्य हैं कि, “स्वास्थ्य ही धन है”.
साथ ही उन्होंने कहा कि एक अच्छा स्वास्थ्य तनाव को कम करता है और बिना किसी परेशानी के स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देता है. हमें हमेशा अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरुक रहना चाहिए और नियमित स्वास्थ्य जाँच करानी चाहिए. हमें अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए ताजे फलों, सलाद, हरी सब्जियाँ, दूध, अंडे, दही आदि को रखने वाला सन्तुलित भोजन समय पर करना चाहिए. एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए कुछ शारीरिक गतिविधियों, पर्याप्त आराम, स्वच्छता, स्वस्थ वातावरण, ताजी हवा और पानी, व्यक्तिगत स्वच्छता आदि की भी आवश्यकता होती है. अस्पतालों के सामने से भीड़ को कम करने के लिए अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखना जरुरी है.
यह भी पढ़े : रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी बोले – बिहार सरकार की नकल कर रही केंद्र सरकार…..
इसी कड़ी में रविवार को पटना के फुलवारी शरीफ़ प्रखंड के नोहशा में फ्री आंख और दांत का चेकअप कैंप लगाया गया. जिसका आयोजन वर्क ऑर्गेनाइजेशन ने किया. जिसमें मोहम्मद फारूक रजा, डब्लू प्रदेश महासचिव राजद सह सामजसेवी,एआईएमआईएम पार्टी के कन्वेनर सह स्टार प्रचारक सह सामाजिक कार्यकर्ता मो० सोनू जी, नोहसा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मो० सद्दाम एवं रोज़ी मुखिया साथ ही सद्दाम सरपंच ने भाग लिया. इस शिविर में गोपाल रविदास विधायक फूलवारी शरीफ, राजद जिला अध्यक्ष देवमुनि यादव, राजद नेता कौसर खान, ने भी भाग लिया. साथ ही भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने मुफ्त जांच शिविर का लाभ उठाया. वहीं कुछ लोगों ने इस तरह के आयोजन पर खुशी जाहिर की तथा उपरोक्त सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया.