जहरीली शराब कांड के बाद नीतीश कुमार ने दिया बयान, कहा – जो पिएगा, वह तो मरेगा…..

0
Spread the love

Patna: छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान अब सामने आ गया है. जहां उन्होंने कहा कि बिहार में शराब पूरी तरह से बंद है. जो पियेगा वह तो मरेगा. लोग इसका उपयोग ना करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जो पार्टियां हंगामा कर रही है. उन्हें शराब बंदी के पक्ष में लोगों को जाकर समझाना चाहिए. नीतीश ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बड़ा सवाल भी खड़ा किया है.

बता दे, जहरीली शराब से 38 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि जिन जिन राज्यों में उनकी सरकार है, वहां जहरीली शराब से कितनी मौतें होती हैं ? साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बिहार में शराबबंदी को लेकर कानून भी बनाया और इसके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार भी किया है. कानून बनाने के दौरान सभी पार्टियों ने इस कानून का समर्थन भी किया था. तभी जाकर बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. साथ ही सीएम ने कहा कि शराबबंदी कानून मेरा अपना फैसला नहीं था, बल्कि बिहार की महिलाओं ने इसकी मांग की थी. उसके बाद मैंने इसे लागू किया था.

यह भी पढ़े : 77 हज़ार फर्जी शिक्षकों की जाएगी नौकरी, केस भी होगा दर्ज….

जानकारी के लिए आपको बता दें छपरा में शराब से हुई मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शराब से यहां अब तक कुल 38 जानें जा चुकी हैं. जबकि कई लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल है. सबसे ज्यादा मौत मसरख में हुई है. मामला जिले की इसुआपुर थाना क्षेत्र का है. वहीं जिले में एक साथ 38 की मौत से बिहार में सनसनी फैल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *