महागठबंधन के सभी दलों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री आवास पर भोज का भी आयोजन…

Patna: महागठबंधन के सभी दलों के विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई थी. बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत सभी दलों के विधायक शामिल थे बैठक के बाद अब सीएम हाउस में भोज का आयोजन किया गया है. आपको बता दें एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. जिसमें महागठबंधन के सभी दलों के विधायक शामिल हुए हैं. बैठक खत्म होने के बाद सीएम आवास पर ही भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी विधायक और नेता शामिल होंगे.
बता दे, स्पीकर की कुर्सी से इस्तीफा देते ही विजय कुमार सिन्हा ने ऐसा दांव खेला कि नीतीश सरकार को आनन-फानन में कैबिनेट की बैठक बुलानी पढ़ रही है. जी आपको बता दे नीतीश कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है जिसमें विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाए जाने पर मुहर लगाई जा सकती है.
यह भी पढ़े : नीतीश ने आनन-फानन में बुलाई कैबिनेट की बैठक, बढ़ाई जाएगी विधानसभा सत्र की अवधि….
ऐसा बताया जा रहा है कि कैबिनेट की इस बैठक में स्पीकर के चुनाव को लेकर विश्वास मत हासिल करने के लिए सत्र की अवधि 1 दिन और बढ़ाई जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो कल यानी कि 25 अगस्त को भी विधानसभा की बैठक आयोजित हो सकती है. हालांकि पहले यह विशेष सत्र 1 दिन के लिए ही बुलाया गया था. 24 अगस्त को यानी कि आज बैठक में सारे एजेंडों पर चर्चा होनी तय थी. लेकिन विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे का ऐलान करने के बाद सदन को 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया गया.