कुढ़नी में महागठबंधन की हार पर हम पार्टी ने शहाबुद्दीन को किया याद…

0
Spread the love

Patna : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। बीजेपी के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 3642 वोटो से मात दे दी है। शुरुआती दौर के गिनती में बीजेपी आगे होने के बाद जदयू क़े मनोज कुशवाहा से पीछे जाने लगी थी लेकिन बाद में बीजेपी ने अंतिम राउंड तक अपनी बढत बनाए रखी और आखिरकार बीजेपी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव सीट पर अपना कब्जा जमा लिया.।

वहीँ जीतन राम मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इस हार की वजह शहाबुद्दीन साहब के परिवार को दरकिनार करना बताया है. यह हार सिख लेने वाली हार है और अगर अभी भी हम नही चेते तो परिणाम और भी खराब होंगे। साथ ही साथ दानिश रिज़वान ने महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की भी बात कही और इस हार की एक खास वजह शराबबंदी कानून और ताड़ी पर प्रतिबंध भी बताया।

कुढ़नी में मिली हार से नीतीश कुमार से नाराज है पार्टी के नेता, उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश को दिखाया आइना….

वहीं सत्तापक्ष जदयू पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हार को स्वीकार कर अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को ट्वीट किया है, तथा साथ हीं साथ लिखा है कि कुढ़नी क़े परिणाम से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है । जनता हमारे हिसाब से नहीं बल्कि हमें जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *