नीतीश से मिलने के बाद बोले शरद यादव, विपक्ष के पास नीतीश से बेहतर कोई चेहरा नही…

0
Spread the love

Delhi : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. आज उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मुलायम सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, समेत सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी से भी मिले. वहीं समाजवादी नेता शरद यादव से भी उन्होंने मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद शरद यादव ने कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट होकर काम करना बेहद ही जरूरी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के पास नीतीश कुमार से बेहतर कोई और चेहरा नहीं है.

बता दे विपक्षी एकता के इस अभियान के तहत उन्होंने आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की. गुरुग्राम में उनके आवास पर मुख्यमंत्री ने पहुंचकर भेंट स्वरूप उन्हें गुलदस्ता सौंपा. ओम प्रकाश चौटाला ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत कियाm इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी लंबी बातचीत भी हुई.

यह भी पढ़े : मणिपुर में JDU विधायकों को BJP में शामिल होने पर बोले नीतीश, कहा बीजेपी के इस रवैये से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता….

वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला से उनका बहुत पुराना संबंध है. उनके प्रति उनके पास सम्मान का भाव है. जब हम बीजेपी से अलग हो गए तब ओम प्रकाश चौटाला ने फोन करके कहा था कि ठीक किए हो. दिल्ली यहां आए तो उनसे मिलने गुरुग्राम आ गए. मंगलवार को दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई बातचीत के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला ने बीजेपी से अलग होने के मेरे फैसले को काफी अच्छा बताया है.

विदित हो कि मिशन 2024 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों के नेताओं को एकजुट करने की मिशन पर दिल्ली के लिए निकले हैं. सोमवार को उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारास्वामी से भेंट की थी. वहीं आज उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा से भी मुलाकात की.

NDA से नाता तोड़ने के बाद नीतीश महागठबंधन में शामिल हो गए थे. जिसके बाद बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनी और जिसमें वह खुद मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनाया गया. महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने के बाद से अब नीतीश कुमार बीजेपी व पीएम मोदी के खिलाफ मजबूत विपक्ष के मिशन पर निकल पड़े हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *