विपक्षी एकजुटता को बल देने कल पटना आएंगे आदित्य ठाकरे, तेजस्वी से करेंगे मुलाकात….

0
Spread the love

Patna: बीजेपी के खिलाफ देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए महागठबंधन की मुहिम को बल मिल रहा है. इसी विपक्षी एकजुटता को लेकर शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे यानी कि आदित्य ठाकरे 23 नवंबर को बिहार आ रहे हैं. बता दे आदित्य ठाकरे कल पटना पहुंचकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे. आदित्य ठाकरे के बिहार के दौरे को लेकर सियासी अटकले भी तेज हो गई हैं.

दरअसल तेजस्वी से मुलाकात के दौरान आदित्य ठाकरे के साथ उनकी पार्टी के सचिव एवं सांसद अनिल देसाई और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी समेत कुछ अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर दोनों नेताओं के बीच आपसी बातचीत होगी. कुछ दिनों पहले ही आदित्य ठाकरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारी जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे और अब वह बिहार पहुंचकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर भी विपक्षी एकता को बल देने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़े : बिहार में पंचायत उपचुनावों के तारीखों की हुई घोषणा, देखे पूरा शेड्यूल…..

विदित हो कि आदित्य ठाकरे युवा शिवसेना के अध्यक्ष है. और पिछली महाविकास आघाडी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. महाराष्ट्र में महासचिव आघाड़ी सरकार के जाने के बाद से ही आदित्य ठाकरे शिवसेना के अपने गुट को संगठित करने के प्रयास में लगे हैं. स्वास्थ्य कारणों से उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अधिक दौरे करने में असक्षम है. लेकिन उनके स्थान पर आदित्य ठाकरे पूरे महाराष्ट्र में दौरे करके सत्तारूढ़ शिंदे सरकार पर लगातार हमला बोलते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *