आरा में अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली

एक बड़ी खबर बिहार के भोजपुर से आ रही है. कुछ हथियारबंद अपराधियों ने एक पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दी है. फिलहाल पीड़ित का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रह है. अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया है. घटना आरा ब्लॉक प्रांगण की है. घटना से पूरे आरा ब्लॉक में दहशत का माहौल है. पंचायत समिति सदस्य बागीपाकड़ पंचायत के शुकलपुरा निवासी विरेंद्र कहार बताए जा रहे हैं .

वहीं घटना के बाद आरा सदर डीएसपी पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे गए हैं और मामले की गहनता से तफ्तीश में जुटे हैं. पंचायत समिति सदस्य को क्यों गोली मारी गई है इसका स्पष्ट कारण फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस भी कुछ भी बताना अभी सही नहीं समझ रही है.

वही सुनदिया पंचायत के मुखिया हरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य को तीन गोली मारी गई है . अभी पंचायत समिति सदस्य को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.