छपरा में शराब पीने से फिर एक युवक बिमार, पटना हुआ रेफर….

Chhapra : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां आपको बता दें छपरा में फिर से शराब पीने से एक युवक के बीमार होने की बात सामने आई है. जिसे आनन-फानन में पटना रेफर किया गया है.
बता दे मिली जानकारी के अनुसार कथित जहरीली शराब पीने से एक युवक बीमार हो गया है. युवक तरैया का रहने वाला है. इसको लेकर परिजन पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. युवक की पहचान शाहवाजपुर के निवासी राजेश्वर शाह के बेटे सुनील कुमार के रूप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन पहले छपरा सदर अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. जानकारी मिल रही है कि युवक सुनील ने रविवार को नए साल का जश्न मनाने के दौरान शराब पिया. शराब पीने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. सदर अस्पताल में सुनील के पिता ने जांच के दौरान अस्पताल कर्मी को बताया कि शराब पीने से उसके बेटे की हालत खराब हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.