छोटी उम्र में हासिल की बड़ी उपलब्धि, महज छह साल की उम्र में मो० इमादउद्दीन ने मुकम्मल किया कुरान का नाज़रा….

Patna: महज़ छह साल की उम्र में मो० इमादउद्दीन उर्फ इमादु बाबू ने कुरान नाजरा पूरा कर लिया है। बता दे फुलवारी शरीफ प्रखंड के नोहसा निवासी मो० खैरऊद्दीन उर्फ अरमान के पुत्र मो० इमादउद्दीन उर्फ इमादु बाबू की इस कामयाबी से पूरा समाज गदगद है और उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। नन्हे मासूम मो० इमादउद्दीन उर्फ इमादु बाबू ने डेढ़ साल में बगदादी कायदा से लेकर कुरान पाक का नाज़रा मुकम्मल किया है। खास बात यह है कि उसके लिए न तो वो मदरसा गया और न ही किसी मौलाना से पढ़ाई की। बल्कि, मो० इमादउद्दीन उर्फ इमादु बाबू की दादी मां बनी फातमा और फुफी जान साबरीन परवीन उर्फ सहनूर ने मिलकर घर पर ही उसे तालीम दिया है। अंग्रेजी अल्फाबेट और हिंदी वर्णमाला फटाफट पढ़ने के साथ मो० इमादउद्दीन दूसरी कक्षा के पाठ्यक्रम की पुस्तकें पढ़ रहा है। उसे हिंदी और उर्दू अखबार पढ़ने का भी शौक है।

मो० इमादउद्दीन ने बताया कि कुरान पढ़ना उसे अच्छा लगता है। नाजरा कुरान पूरा करने पर वो बहुत खुश है। पापा और अम्मी और दादा, दादी, नाना,नानी अलावा गांव के तमाम लोग बेहद प्रसन्न हैं और उसे दुआएं दे रहे हैं। वो बड़ा होकर एक अच्छा इंसान बनना चाहता है और गरीब परिवार के बच्चों की मदद करना चाहता था। नन्हे मो० इमादउद्दीन की इस कामयाबी पर राजद के प्रदेश महासचिव फारूक रजा उर्फ डब्लू, ने प्रसन्नता व्यक्त किया है और उसे सम्मानित करने की घोषणा की है। फारूक रजा उर्फ डब्लू,ने कहा कि मो० इमादउद्दीन जैसे प्रतिभाशाली बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलनी चाहिए।