बिहार में शराबबंदी की उड़ी धज्जियाँ, शराब पीने और बेचने वाले 73 लोग गिरफ्तार…

Desk : बिहार में पूरी तरह से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद भी शराब पीने और बेचने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आपको बता दें कैमूर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक अभियान चलाकर 24 घंटे के अंदर दो शराब कारोबारी समेत 73 शराब पीने वाले को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं रोहतास और कैमूर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से यह अभियान कैमूर जिले में चलाया गया है.
उत्तर प्रदेश में शराब पीकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले कुल 71 लोग पकड़े गए हैं तो वहीं दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी की सीमा से सटे मोहनिया स्थित समेकित चेक पोस्ट पर जांच के दौरान बड़ी संख्या में लोग शराब के नशे में आजकल पकड़े जा रहे हैं. मात्र 24 घंटे में 73 लोगों का पकड़ा जाना कहीं ना कहीं शराबबंदी पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है
वहीं इस मामले में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार बताते हैं कि शराबबंदी को सफल करने के लिए सप्ताहिक अभियान चलाया गया था. जिसमें कैमूर और रोहतास उत्पाद विभाग की टीमें शामिल थी. मात्र 24 घंटे में दो कारोबारी समेत कुल 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है.