तेजस्वी यादव ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दोनों नेताओं ने राजनीतिक हालात पर की चर्चा….

Desk : दो दिवसीय दौरे पर झारखंड गए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर ही औपचारिक मुलाकात की है. इस दौरान राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्धकी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव और तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी मौजूद थे.
बता दे तेजस्वी यादव रविवार को राजद के कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद पूर्व विधायक झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता समेत कई राजद के नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे.
यह भी पढ़े : फिर भोजपुरी स्टार्स के साथ धमाल मचाएंगी नम्रता मल्ला….
रांची पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करने के दौरान तेजस्वी यादव ने झारखंड में अपने जनाधार और 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि राज्य में जिसका जितना जनाधार होगा उसको उतनी ही सीट मिलने चाहिए. हर पार्टी चाहती है कि उसको ज्यादा से ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ने का मौका प्राप्त हो लेकिन बिहार और झारखंड में बारिश है कि सभी महागठबंधन किधर मिलकर बीजेपी को हराएं.