रिमांड होम का जिक्र एक बार फिर से करेगी बिहार के आलाकमान आफसरों की नींद हराम, बेतिया में थानेदार बोला – शाम को बड़ी गाडी आएगी और ले जाएगी नाबालिग को


बिहार के रिमांड होम की सच्चाई एक बार फिर से उजागर हो गई है, इस बार मुजफ्फरपुर या पटना नहीं बल्कि बेतिया जिला के बालिका सुधार गृह की पोल खुद थानेदार बाबू ने खोल दी है।अपहरण के केस में बरामद एक लड़की को अपने कस्टडी में ना रखते हुए थानेदार ने जो कहा वों बिहार के प्रशाशनिक वयवस्था पर सवाल खडे कर दिए है, दरअसल मामला बेतिया के बैरिया थाना का है जहाँ पोस्टेड दुष्यन्त कुमार ने अपहरण मामले में एक नाबालिग लड़की को जबरन परिजनों के साथ भेजनें के लिए यें बात कही – थानाध्यक्ष का ऑडियो सामने आने के बाद मंगलवार को SP ने उनको सस्पेंड कर दिया।

नाबालिग के अपहरण के बाद का है पूरा मामला
घटना 23 मार्च को बैरिया थाना अंतर्गत एक नाबालिग का अपहरण हो गया था ।अपहरण का आरोप चौकीदार शम्भू शाह के पुत्र सुधीर कुमार पर लगा, थानाध्यक्ष ने आनाकानी में केस दर्ज नहीं किया । पीड़ित परिवार के SP से मिलने के बाद केस दर्ज हुआ।छानबीन के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया, न्यायलय में उसका बयान भी रिकार्ड कर लिया। हालांकि लड़की के परिवार वाले उसे अपने साथ नहीं ले जाना चाहते थे उन्होंने रिमांड होम की बात रखी जिस पर थानेदार साहब गुस्सा हो गए और पीड़िता से कहा की केस में चौकीदार के पुत्र पर आरोप है, तो वह चौकीदार का ही पक्ष लेंगे।लड़की के परिवार वालों ने SHO दुष्यंत कुमार का ऑडियो रिकार्ड कर लिया जिसमे वों आगे बड़ी बात कहते नहीं चुके और जिसकी वजह से बिहार की प्रशाशन वयवस्था एक बार फिर से सवाल के घेरे में जा पहुंची।
“तुम लोग समझते नहीं हो की रिमांड होम में क्या होता है ? अभी 14 साल की लड़की को रिमांड होम भेजोगे तो पता है क्या होगा ? ज़ब तक 18 साल की नहीं होंगी घर नहीं आएगी ”बाल सुधार गृह की पोल खोलते हुए उन्होंने आगे कहा ” 14 से 18 साल के बीच 4 साल उसके साथ होगा तुम लोग नहीं जानते, रोज शाम को किसी नई गाडी में भेज दी जाएगी ”हालांकि मामला प्रेम प्रसंग का था लड़का लड़की आपस में प्रेम करते थे इस वजह से घर से भाग गए थे जिसके बाद लड़की के घरवाले उसे वापस ले जाने को तैयार नहीं हुए।