राजद को मिले जबरदस्त समर्थन के लिए बिहार के पंचायत प्रतिनिधियों को बहुत बहुत बधाई, प्रशासनिक धांधली के बावजूद एनडीए आधे सीटों पर सिमटी:अमित कुमार

Spread the love

राहुल कुमार,पटना 8 अप्रैल 2022 ; संपतचक प्रखंड के आरजेडी कार्यकर्ताओं में आरजेडी के उम्मीदवार कार्तिक कुमार के जीत पर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा रहा है,वही आरजेडी के संपतचक प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा है कि प्रशासनिक धांधली के द्वारा आज फिर जनादेश का चीरहरण किया गया । इसके बावजूद एनडीए को आधे से ज्यादा सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा । छः से सात पर तो वह लड़ाई मे भी नहीं रहा ।

राजद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रति दिये गए जबरदस्त समर्थन के लिए उन्होंने पूरे बिहार के और खासकर बिहार के राजधानी हॉट सीट पटना के पंचायत प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया है ।

अमित कुमार ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का जबरदस्त समर्थन राजद को मिला पर प्रशासनिक धांधली के द्वारा राजद उम्मीदवारों को हराने की साजिश की गई। कम अंतर वाले कई क्षेत्रों में राजद द्वारा दूबारा मतगणना की माँग को ठूकरा दिया गया जबकि बड़े अंतरालों बाले कई क्षेत्रों में एनडीए की माँग पर दूबारा मतगणना कराकर परिणाम में उलटफेर किया गया ।बड़े पैमाने पर राजद के पक्ष में पड़े मतों को अवैध करार कर दिया गया । अमित कुमार ने कहा कि आज यह बात साबित हो गई की राजद ए टू जेड की पार्टी है और समाज के सभी समुदाय और वर्गों के लोगों का विश्वास नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को प्राप्त है । जाति-धर्म से उपर उठकर सभी लोग उन्हें बिहार के भविष्य के रूप में देखते हैं। और अमित कुमार ने बढ़ाई देते हुए कहा कि खासकर हमारे उम्मीदवार कार्तिक कुमार को इस बड़ी जीत के लिए हमारे संपतचक के आरजेडी कार्यकर्ता के तरफ से जीत की हार्दिक बधाई।