मुख्यमंत्री नल जल योजना से पेयजल आपूर्ति हुआ

Spread the love

पटना:सम्पतचक प्रखंड के सोना गोपालपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम अब्दुल्लाह चक वार्ड संख्या दो से एक मामला प्रकाश में आ रहा है। जहां भीषण गर्मी में करीब एक सप्ताह से मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लगे बोरिंग से जलापूर्ति नही की जा रही है। जिससे अब्दुल्लाह चक के दर्जनों घरों के पुरुष महिला छोटे-छोटे बच्चों के साथ ही पशुधन जल संकट की समस्या झेल रहे हैं। आज संपतचक प्रखंड पदाधिकारी के समक्ष में दर्जनों महिला पुरुष जल संकट समस्या से अवगत कराने पहुंचे l परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में ना रहने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। संपतचक प्रखंड के नाजिर से प्रखंड बीडीओ के संदर्भ मे पूछे जाने पर बताया कि सम्पतचक प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्र से मिले शिकायत की जांच करने गई हैं। वही प्रखंड नाजिर ने जलापूर्ति के शिकायतकर्ता से बातचीत किए साथ ही शिकायतकर्ता से वार्ड सदस्य के मोबाइल नंबर लेकर वार्ड सदस्य से जल आपूर्ति से संबंधित बात किए गए। साथ ही प्रखंड नाजिर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए। त्वरित प्रखंड कार्यालय से संपर्क करने को कहा। वही संपतचक प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमति वीणा कुमारी से दूरभाष के जरिए मुख्यमंत्री ने जल योजना के संदर्भ में बात की गई। प्रखंड बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत नियमानुसार नल जल लाभुक को प्रतिमाह ₹30 के दर से देय करना है।

जो ग्रामीणों के द्वारा प्रतिमाह ₹30 का भुगतान नहीं किया जा रहा है। अब्दुल्लाह चक में लगे नल जल योजना के जलापूर्ति बोरिंग का बिजली बिल जमा नहीं होने के वजह से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण जलापूर्ति का कार्य बंद पड़ा हैं। जिसे एक-दो दिनों में ठीक कर लिया जाएगा। वही ग्रामीणों ने कहा कि सोनागोपालपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 मे बिजली विभाग द्वारा बिना कुछ बताएं ही 5 से 7 दिन पहले जलापूर्ति बोरिंग बिजली के कनेक्शन काट दिया गया है। जिसके कारण दर्जनों घरों में जलापूर्ति के कार्य ठप पड़ा हुआ है। आगे मिली जानकारी के मुताबिक अब्दुलचक के वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य एवं सचिव के द्वारा मुख्यमंत्री नल जल योजना के कार्यों को आधे अधूरे कराए गए हैं। जो मुख्यमंत्री नल जल योजना से संबंधित अधिकारियों का जांच का विषय है।