बैरिया ग्रामीणों के द्वारा बैरिया में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुरुवात 5 मई से हो रहा

Spread the love

पटना,02,05,2022 सोमवार: पौराणिक मान्यता के अनुसार कलश के मुख में विष्णुजी का निवास, कंठ में महेश तथा मूल में ब्रह्मा स्थित होते है और कलश के मध्य में दैवीय मातृशक्तियां निवास करती हैं, इसलिए पूजन के दौरान कलश को देवी-देवता की शक्ति, तीर्थस्थान आदि का प्रतीक मानकर स्थापित किया जाता है। इसी लिए पटना से सटे बैरिया गांव में भव्य त्रिदिवसीय अनुष्ठान होने जा रहा है ,बैरिया ग्रामीणों के द्वारा यह पूजन करवाया जा रहा है, इसमें प्राण प्रतिष्ठान समारोह भी करवाया जायेगा, कार्यक्रम का विवरण निम्न है….

05 मई (गुरुवार) कलश यात्रा, 06 मई (शुक्रवार) ग्राम नगर (देव आवाहन), 07 मई (शनिवार) देव प्राण प्रतिष्ठा,,08 मई (रविवार) अखंड कीर्तन,भंडारा,प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा।

इस समारोह में श्री श्री आदितिदेव सूर्य आराध्या मंदिर कमिटी बैरिया के द्वारा कुछ राजनैतिक दलों को भी न्योता दिया गया है, और इस क्षेत्र के सभी भक्त जनों से भी आयोजको ने आग्रह किया है की, इस प्राण प्रतिष्ठान समारोह में पहुंचकर ईश्वर का आशीर्वाद जरूर ले।