
पटना,शनिवार,16.04.2022:एनएसएमसीएच में 11 माह के शिशु के उलझे हुए आंत का सफल सर्जरी11 महीने का बच्चा था, पटना के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज का दो दिन से चक्कर काट रहा था, बच्चे को बार बार उल्टी हो रही थी और दो दिन से मल नहीं हो रहा था । नेताजी सुभास मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने जांच की और सिटी -स्कैन कराने की सलाह दी ।

डॉक्टर. राहुल राज (रेडियोलाजिस्ट) ने सिटी स्कैन मे Intussusception नामक बीमारी की पुस्टि की, इस बीमारी मे आंत एक दूसरे के अंदर घुस जाती है और ऑपरेशन नहीं करवाने की स्थिती सड़न या गलन हो जाता है जो की जानलेवा है । डॉक्टर ने ऑपरेशन का निर्णय लिया ।प्रोफेसर वी. के पांडे, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. राधे, शिशु विभाग के डॉ.एन. पी सिंह, डॉ. रजनीश कुमार ,एनेस्थीसिया विभाग से डॉ अंबुज जान बचाने के संयुक्त प्रयास में सफल हुए ।इस मौके पर संसथान के प्रिंसिपल डॉ. अरविन्द प्रसाद, जी ने इसकी सरहाना की और कहा की यह संस्था का सराहनीय कदम है।एनएसएमसीएच बिहार में लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया मुकाम बनाता जा रहा है और बहुत ही कम खर्चे में एक उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर रहा है।