उत्पाद विभाग द्वारा पुलिस विभाग को 20 मोटरसाइकिल सौंपा गया जिसे जिलाधिकारी एवं ट्रैफिक एसपी पटना द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Spread the love

मद्यनिषेध के प्रभावी क्रियान्वयन तथा गति प्रदान करने हेतु उत्पाद विभाग द्वारा पुलिस विभाग को 20 मोटरसाइकिल सौंपा गया जिसे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक पटना द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

विदित हो कि उत्पाद विभाग द्वारा कुल 48 मोटरसाइकिल पुलिस विभाग को उपलब्ध कराया जाना है इसके तहत आज 20 मोटरसाइकिल दिया गया तथा शेष 28 मोटरसाइकिल भी जल्द दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 22 दो पहिया वाहन पूर्व से पुलिस विभाग में कार्यरत है।

मद्य निषेध को प्रभावी बनाने हेतु जिला में कुल 148 ब्रेथ एनालाइजर कार्यरत है । जिसके तहत पुलिस प्रशासन को 90 रेल पुलिस को 25 उत्पाद विभाग को 21 तथा परिवहन विभाग को दो ब्रेथ एनालाइजर दिए गए हैं जिसके द्वारा टेस्टिंग एवं कार्रवाई की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है।

होली पर्व के अवसर पर शराबबंदी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं छापेमारी कार्य में गति लाने हेतु 148 ब्रेथ एनालाइजर, 3 ड्रोन, 3 मोटर मोटर तथा 3 टीम के द्वारा छापेमारी में तेजी आई है। सरकार द्वारा पटना जिला को 5 अतिरिक्त पदाधिकारी भी उपलब्ध कराए गए हैं जिसकी स्पेशल टीम गठित कर छापेमारी कार्य को गति प्रदान की गई है।